नमस्कार दोस्तों, क्या आपके पास Sumsung(सैमसंग) का Wobble Technology(वुबल टेक्नोलॉजी) का वॉशिंग मशीन है और आपको चलाना नहीं आ रहा है। तो देखिए शायद मैं आपकी कुछ मदद कर पाऊं।
सबसे पहले वॉशिंग मशीन का जो 3 पिन का प्लग है उसे पावर सप्लाई में कनेक्ट कर दीजिए उसके बाद आप पानी का नल चालू कर दीजिए पानी का नल चालू होने का मतलब यह नहीं कि आपके वॉशिंग मशीन में पानी अपने आप चालू हो जाएगा वह जब आप power को चालू करेंगे। और वॉशिंग मशीन को चालू करेंगे तभी वह चालू होगा।
अब आप पावर बटन चालू कर सकते हैं चालू करने के बाद आपको पानी का लेवल सेट करना है पानी का लेवल आप जितनी बार बटन दबाएंगे , उतना पानी का लेेवल सेेट होगा। एक बार दबाने में 1 लेवल सेट होगा दूसरी बार दूसरा लेवल इसी तरह तीसरा लेवल सेट होगा वैसे ही आप के जितने कपड़े हैं उसी हिसाब से पानी का लेवल सेट कर लीजिए।
उसके बाद आपको कपड़े किसमे धोना है, आपको fuzzy में कपड़े धोना है, Quick में धोना है Soak मेऺ धोना है, या jeans, blanket, delicates कपड़े हैं उस हिसाब से आपको यह बटन दबाना है मैं आपको नीचे समझाती हूं वह कैसे करना है। और वह सेलेक्ट करने के बाद ही आप को Start/Pause का बटन दबाना है अगर आपको कपड़े धोना नहीं है डायरेक्ट उसे पानी से धोना है तो आप Rinse में भी जा सकते हैं या फिर आप Spin भी कर सकते हैं कपड़े सुखाने के लिए उसके बाद ही Start/Pause दबाएंगे ।
आपको कपड़ों की धुलाई करनी है या फिर उसे सीधे सुखाना है तो आप नीचे बताए हुए बटन पर दबाइए धुलाई के लिए सबसे पहले पावर बटन को चालू कीजिए और Rinse को दबाइए
वॉशिंग मशीन में आपको मॉनसून का भी एक बटन दिया हुआ है इसका मतलब यह है कि अगर आपको कपड़े जल्दी सुखाने हैं तो वह बटन दबाने से आपको एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा अपने कपड़े सुखाने के लिए ।
अगर आपको कपड़े सुखाने के लिए 15 मिनट ज्यादा चाहिए तो इस बटन को एक बार दबाइए और अगर आपको कपड़े 30 मिनट एक्स्ट्रा सुखाने हैं तो इस बटन को दूसरी बार दबाइए ।
याद रखिएगा आप इस बटन को तभी दबा सकते हैं अगर आपको कपड़े सुखाने हैं और आपने कपड़े सुखाने वाले बटन को दबाया हुआ है तो ही ।
अब मैं आपको दाएं तरफ आए हुए 6 बटन के बारे में बताती हूं।
यह बटन आपको स्टार्ट बटन से पहले दबाना है अगर आप इसे बाद में दबाना चाहेंगे तो नहीं दबा सकते इसके लिए आपको पूरा मशीन बंद करके फिर से चालू करना होगा ।
Fuzzy - इसका मतलब आपके पास अगर नॉर्मल कपड़े हैं और उसे धोना चाहते हैं तो आप इसको चुन करके आप ईसमें कपड़े धो सकते हैं। आप इसमें सभी कपड़ों को मिक्स करके भी दो सकते हैं।
Quick - नीचे दिए हुए बटन से आप कपड़े जल्दी धो सकते हैं इसमें आपको कपड़े धोने और सुखाने में कम समय लगेगा
Soak- नीचे दिया हुआ बटन इसलिए है अगर आपके कपड़ों को ज्यादा पानी की जरूरत है धोने के लिए तो आप इस बटन को दबा कर के अपने कपड़े धो सकते हैं ।
Jeans - अगर आपको सिर्फ आपके जींस जैसे कपड़े धोने हैं तो आप इस बटन को दबा सकते हैं यह सिर्फ जींस धोने के लिए है ।
Blanket- अगर आपके पास चद्दर, सोफे का कवर, पर्दे, कंबल जैसे कपड़े धोने के लिए हैं तो आप नीचे दिए हुए बटन को दबाइए ।
Delicates -अगर आपके पास कुछ ऐसे कपड़े हैं जिनमें से कलर निकलता हो और वह कपड़े आपके दूसरे कपड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं या गंदे कर सकते हैं तो उन कपड़ों को आप नीचे दिए हुए बटन को दबाकर के उसमें धोए ।
और हां एक और बात याद रखिएगा वॉशिंग मशीन के अंदर बाल्टी में से नेट के अंदर के कचरा को निकालना मत भूलिएगा।
और पीछे पानी का नेट दिया हुआ है उसको भी महीने महीने आप को साफ करना होगा नहीं तो उसमें भी गंदगी की वजह से पानी नहीं अंदर बाल्टी में नहीं आएगा।
Post a Comment